November 30, 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Blog Website Post Ko Google Me Pahle Page Par Kaise Laye ?

BLOG या website Post को Google Me Pahle Page Par Kaise Laye ?

ब्लॉग वेबसाइट पोस्ट को गूगल में पहले पेज पर कैसे लाएं ?

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम जाहिद है। और मैं इस पोस्ट में आप सभी को बताने वाला हूं कि आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट की पोस्ट को गूगल में सर्च रिजल्ट में पहले पेज पर कैसे ला सकते हैं ।

तो दोस्तों आप इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें और पढ़ने के बाद मुझे फीडबैक जरूर दें।

दोस्तों सबसे पहले आपको ब्लॉग वेबसाइट पोस्ट को गूगल में पहले पेज पर कैसे लाएं ? इस बारे में बताऊ उससे पहले आपको POST SEO SETTING के बारे में जानकारी ले लेनी चाहिए। तो चलिए इसके बारे में जान लेते हैं।

POST SEO SETTING :-

आपके ब्लॉग या वेबसाइट के पोस्ट को गूगल के पहले पेज पर लाने में SEO का बड़ा योगदान होता है।

जो भी प्रकाशक अपनी ब्लॉग पोस्ट को अच्छी तरह से SEO कि SETTING करते हैं, और अपने सभी पोस्ट को SEO FRIENDLY बनाए रखते हैं।

यकीन मानिए उनका ब्लॉग पोस्ट गूगल में पहले पेज पर सबसे अच्छा प्रदर्शन करता है।

और उन्हें गूगल से ऑर्गेनिक ट्रैफिक मिलने के साथ-साथ ज्यादा मात्रा में VIEWS भी प्राप्त होता है । जिससे अधिक से अधिक EARNING प्राप्त होती है।

गूगल के सर्च रिजल्ट में पहले पेज पर रैंक करने में आपको ज्यादा से ज्यादा ORGANIC TRAFFIC मिलता है

जो हर एक लेखक अपने ब्लॉग पर लाना चाहता है।

आप अपने पोस्ट कैसी हो सेटिंग के साथ-साथ अपने आर्टिकल पर भी ध्यान दें क्योंकि आप जो कोई पोस्ट लिख रहे हैं ,

वह किस टॉपिक पर लिख रहे हैं और क्या लिख रहे हैं । वह उपयोगकर्ता को पसंद आएगा या नहीं इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए।

अपने पोस्ट को ऐसे लिखना चाहिए , जिससे पढ़ने वाले को आसानी हो और जो वह पढ़ना चाहता है,

उसे आसानी से मिल सके । वैसी जानकारी शेयर करनी चाहिए।

क्योंकि पढ़ने वाले पर भी निर्भर करता है, कि आपका पोस्ट कितना अच्छा है और Google इस चीज को समझने के लिए आपके उस पोस्ट पर Comment Engagement यह सारी चीजों को Calculate करता है।

और आपके इस Post को Google में FIRST PAGE पर रैंक करने में मदद करता है।

IMAGES :-

अपनी ब्लॉग पोस्ट की SEO SETTING के साथ साथ अपने CONTENT पर पूरा ध्यान देना चाहिए ।

और जहां IMAGES की जरूरत है वहा पR IAMGES भी अपलोड करना चाहिए , और अपने CONTENT को समझने लायक बनाना चाहिए ।

आपका कांटेक्ट क्वालिटी ओरिजिनल होना चाहिए जो गूगल में अच्छा प्रदर्शन कर सके कहीं से भी कॉपीराइट चीजों का प्रयोग नहीं करना चाहिए।

ब्लॉग में अपने पोस्ट की SEO SETTING करने के बारे में जानने के लिए हमारा या पोस्ट जरूर पढ़ें।

POST ARTICLE लिखने के बाद

अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर पोस्ट लिखने के बाद यह कोशिश रहती है कि पोस्ट जल्दी से जल्दी गूगल में रैंक करें। और अच्छा से अच्छा ऑर्गेनिक ट्रैफिक मिले जिससे हमारी मेहनत रंग लाए ।

अपने ब्लॉग या वेबसाइट के पोस्ट पर ट्रैफिक बढ़ाने के लिए कुछ आसान तरीके दिए गए हैं इस पोस्ट में जरूर बताइए।

ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप इन पोस्ट की मदद से ज्यादा से ज्यादा जानकारी ले सकते हैं ।

और अपने पोस्ट को गूगल में फर्स्ट पेज पर रैंक करने में मदद कर सकते हैं और अपने पोस्ट पर ऑर्गेनिक ट्रैफिक पा सकते हैं।

आइए आप सीखते हैं कि गूगल में अपने पोस्ट को कैसे गूगल में सबमिट करते हैं और गूगल के सर्च रिजल्ट में लाने के लिए अनुरोध करते हैं ।

जिससे हमारा पोस्ट गूगल सर्च रिजल्ट में जल्दी से जल्दी आता है।

ब्लॉग पोस्ट को गूगल सर्च कंसोल (GOOGLE SEARCH CONSOLE) में कैसे सबमिट करें

दोस्तों अपने ब्लॉग या वेबसाइट पोस्ट को गूगल इंडेक्स में साबित करने से पहले अपने ब्लॉग वेबसाइट प्रॉपर्टी को सर्च कंसोल में जोड़ना होता है।

GOOGLE SEARCH CONSOLE में अपनी वेबसाइट को जोड़कर आप अपनी प्रॉपर्टी बड़ी आसानी से जोड़ सकते हैं।

और इसके साथ साथ ही GOOGLE SEARCH CONSOLE पर अपनी वेबसाइट की रिपोर्ट देख सकते हैं।

कि आपकी वेबसाइट गूगल में कैसा प्रदर्शन कर रही है । और कौन से कीवर्ड पर गूगल के कितने IMPRESSION प्राप्त हो रहे हैं।

और कितने IMPRESSION पर आपके पोस्ट पर कितने क्लिक आ रहे हैं।

इसके साथ-साथ अगर आपकी वेबसाइट में कोई भी समस्या आती है तो उसके बारे में भी गूगल सर्च कंसोल आपको नोटिफिकेशन दे देता है।

आप जो कोई भी पोस्ट नया लिखते हैं तो उसे गूगल सर्च कंसोल में जाकर गूगल इंडेक्स में सबमिट करना होता है जिससे जल्द से जल्द आपका पोस्ट सर्च रिजल्ट में आने लगता है।

यदि आपका ब्लॉग या वेबसाइट गूगल सर्च कंसोल में नहीं जोड़ा गया है और आप इसे जोड़ना चाहते हैं तो हमारा इस पोस्ट को पढ़ें।

इसके पोस्ट में हमने गूगल सर्च कंसोल के बारे में विस्तार से पूरी जानकारियां दी है।

तो चलिए आप जान लेते हैं कि अपने ब्लॉग या वेबसाइट को गूगल पर सर्च कंसोल में जोड़ने के बाद अपनी ब्लॉग पोस्ट को गूगल सर्च रिजल्ट में जल्दी से जल्दी लाने के लिए उसे GOOGLE INDEX में SUBMIT कैसे करते हैं।

ब्लॉग वेबसाइट पोस्ट को गूगल सर्च में कैसे लाएं ?

1 . ब्लॉग या वेबसाइट पर पोस्ट प्रकाशित कर देने के बाद आपको अपने पोस्ट का URL LINK कॉपी करना होता है।

2. अब आपने गूगल सर्च कंसोल का अकाउंट लॉगिन करें।

3. गूगल सर्च कंसोल में लॉग इन करने के बाद सर्च कंसोल में सर्च आइकन 🔍पर क्लिक करें।

4 . अब ब्लॉग पोस्ट का URL PASTE करें और आगे बढ़े।

ध्यान दें : यदि आपके पोस्ट URL के अंत में ?m=1 यह है तो इन्हें अपने ब्लॉग पोस्ट URL के अंत में से मिटाएं और इतने से URL को रखें ।

उदाहरण :

तो गूगल सर्च कंसोल में सर्च बार में ऊपर बताए अनुसार URL PASTE करने के बाद आगे बढ़े

5. इसके बाद गूगल गूगल आपके URL की जांच करेगा और यह DECIDE करेगा कि आपका URL सही है और उसे GOOGLE देख सकता है या नहीं ।

फिर आपको ऊपर दिए गए स्क्रीनशॉट के अनुसार पेज ओपन होगा।

जिसमें आपको गूगल बताएगा कि आपके URL को वह आसानी से देख सकता है या नहीं यदि आपके URL में कोई भी समस्या है तो वह GOOGLE आपको वहां बता देगा अगर समस्या नहीं है तो गूगल आपको ठीक कह देगा।

अगर Url ठीक है तो आपको ऊपर दिए गए स्क्रीनशॉट के अनुसार तेज दिखाई देता है।

6. अपनी पोस्ट को गूगल सर्च में डालने के लिए आप गूगल से अनुरोध कर सकते हैं अनुरोध करने के लिए REQUESTING विकल्प पर क्लिक करें।

फिर गूगल आपके ब्लॉग पोस्ट यूआरएल लिंक की लाइव जांच करेगा और आपके पोस्ट को सर्च रिजल्ट में जोड़ देगा।

पोस्ट यूआरएल गूगल में सबमिट हो जाने के बाद कुछ ही घंटों में आपका पोस्ट गूगल के सर्च नतीजे में दिखाई देने लगता है।

आपका पोस्ट गूगल सर्च नतीजे में कितने नंबर पर और कितने पेज पर दिखाना है या गूगल सर्च रोबोट तय करता है।

यदि आपकी पोस्ट की क्वालिटी और SEO की सेटिंग बहुत अच्छी है और गूगल सर्च रोबोट आपकी पोस्ट को अन्य पोस्ट से बेहतर समझता है, तो आपका पोस्ट गूगल सर्च में पहले पेज पर दिखाई दे सकता है।

Conclusion

दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आप क या मेरी पोस्ट बहुत पसंद आई होगी और इस पोस्ट से आपको पूरी तरह में से समझ में आ गया होगा।

कि अपने ब्लॉग या वेबसाइट की पोस्ट को गूगल के सर्च रिजल्ट में पहले पेज पर कैसे ला सकते हैं अगर पोस्ट पसंद आ गया होगा।

तो पोस्ट को जरुर शेयर करें और मुझे कमेंट जरुर करें कि आपको पोस्ट कैसी लगी

erzahidtech

नमस्कार दोस्तों, मैं ZAHID, HinDiBloGGy का Technical Author & Co-Founder हूँ. Education की बात करूँ तो मैं एक Enginnering Graduate हूँ. मुझे नयी नयी Technology से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मज़ा आता है. मेरी आपसे विनती है की आप लोग इसी तरह हमारा सहयोग देते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे. :) #We HinDiBloGGy Team Support DIGITAL INDIA

View all posts by erzahidtech →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now