किसी भी वेबसाइट के लिए यह बहुत जरूरी है कि उसकी एक अच्छी SPEED हो । गूगल रैंकिंग फैक्टर है ।
जो वेबसाइट फास्ट लोडिंग लेती है वह सर्च रिजल्ट में अच्छे पेज पर रैंक करती है और उससे अच्छा User Experience भी मिलता है।
किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए उसका लोडिंग स्पीड बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि यदि आपका साइड लोन लेने में ज्यादा अधिक समय लगाता है तो Viewer ज्यादा देर तक आपकी वेबसाइट को Visit नहीं करेगा और बाहर निकल जाएगा।
दोस्तों क्या आप भी अपनी वेबसाइट का Loading Speed बेहतर करना चाहते हैं।
तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि कैसे आप अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट की loading Speed बढ़ा सकते हैं।
जिससे आपका वेबसाइट जल्द से जल्द Loading हो और गूगल में अच्छी पोस्ट पर रैंक करे ।
Website Loading Speed क्यों महत्वपूर्ण है ?
Website Speed आपकी वेबसाइट को सफल बना सकता है अगर आपकी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड अच्छी है।
लेकिन अगर आपके वेबसाइट की लोडिंग स्पीड बहुत ही स्लो है तो इससे आपको हर जगह दिक्कत होने वाली है।
ऐसे आपकी वेबसाइट पर विजिटर बहुत कम आएंगे , और आपका वेबसाइट गूगल में रैंक भी नहीं करेगा।
जैसा कि हम सभी को पता है ,कि जब कोई पोस्ट Google में First Page पर Rank करती है । तो उसके पीछे बहुत सारे फैक्टर्स का उपयोग किया जाता है जिसमें से एक Factor Page Speed है।
यदि आपका वेबसाइट Fast Load होता है तो Search Result में टॉप रैंक करेगा क्योंकि गूगल Fast Loading Site को अधिक पसंद करता है।
जब आपकी साइड गूगल में अच्छे भेज पा रहे हैं करेगी। तो यह जाहिर सी बात है कि आपकी Website की traffic भी बढ़ेगी ।
वेबसाइट की लोडिंग स्पीड बढ़ने से केवल आपकी वेबसाइट की ट्रैफिक और रैंकिंग ही नहीं बढ़ता बल्कि उस पर आने वाले डिजिटल को अच्छा यूजर एक्सपीरियंस भी प्रदान करता है।
एक अच्छा यूजर एक्सपीरियंस आपके साइड पर विजिटर की संख्या को बढ़ाता है और आपकी वेबसाइट को एक अच्छा ब्रांड बनने में मदद करता है।
वर्डप्रेस वेबसाइट किस कारण से स्लो होती है ।
जब आप अपनी वेबसाइट की स्पीड को चेक करते हैं तो आपको बहुत सारे चीजों को सही करने का सुझाव देता है । उसमें से कुछ चीजें टेक्निकल होती हैं जो बहुत सारी यूजर्स को समझ में नहीं आती हैं।
यहां मैं आपको कुछ कारण बताने वाला हूं जो आपकी वेबसाइट को Slow Down करते हैं।
Webhosting –
यदि आपकी वेबसाइट की होस्टिंग अच्छी नहीं है तो आपके साइट को लोड लेने में बहुत अधिक प्रभावित करेगा।
Caching –
यदि आपकी वेबसाइट अच्छे तरीके से Cache Create नहीं कर पाती है तो आपका वेबसाइट स्लो हो सकती है।
Page Size –
पेज साइज की अधिकतर समस्या इमेज ऑप्टिमाइजेशन ना करने के कारण होती है।
अगर आप बिना इमेज का ऑप्टिमाइजेशन किए पोस्ट करते हैं तो आप की वेबसाइट स्लो हो सकती है।
External Script
इस प्रकार की समस्या विशेष रूप से Ads , Font , Loaders के कारण होती है और आपकी वेबसाइट को अधिक से अधिक प्रभावित करती है।
अब आप अच्छी तरह से समझ गए होंगे कि किन किन कारणों से आपकी वेबसाइट स्लो होती है
Website Loading Speed ठीक करने से पहले आपको यह दो चीजें करनी चाहिए
- अपनी वेबसाइट की Loading Speed check करें।
- अपनी वेबसाइट का Backup ले ले।
तो चलिए अपने टॉपिक पर आते हैं कि कैसे अपनी WordPress Website की Loading Speed बढ़ा सकते हैं।
WordPress Site की Loading Speed कैसे बढ़ाते है
दोस्तों आप कुछ नीचे दिए गए टिप्स के मदद से अपनी वेबसाइट की स्पीड को बढ़ा सकते हैं।
- सही webhosting चुने ।
- Fast Loading Theme का प्रयोग करें ।
- Unused Media Theme Plug-in को Delete करे ।
- बेहतर स्पीड के लिए स्लाइडर के इस्तेमाल से बचें।
- इमेज साइज को Compress करके अपलोड करें।
- Html CSS JavaScript को Minify करे ।
- Remove Query Strings From Static Resources
- GZIP Compression Enable करे ।
- Content Delivery Networks (CDN) उपयोग करें।
- Latest PHP Versions में Upgrades करें ।
- Cache Plugin उपयोग करें ।
- Database Optimise करे ।
- Lazyload Images का प्रयोग करें ।
- Hot Linking को Disable करे ।
- Auto Optimise Plugin का प्रयोग करें।
- अपनी WordPress Site को अपडेट करें ।
- Homepage पर पोस्ट संख्या को कम रखे ।
- HOMEPAGE और Archeive पर Experts का उपयोग करें ।
- Ads की संख्या को कम करे ।
- Comment को पेज में ब्रेक करें ।
अपनी वर्डप्रेस साइट की लोडिंग स्पीड बढ़ाने के लिए बेस्ट प्लगइन
यहां मैं जो आपको प्लगइन बताने वाला हूं वह मुख्य रूप से वेबसाइट लोडिंग स्पीड को बढ़ाने के लिए ही बनाया गया है।
- W3 Total Cache Plugin
- WP FASTED CACHE
- Fast Velocity Minify
- Auto Optimise
- Remove Query Strings From Static Resources
- WP-Optimise
- WP Smush
- EWWW Image Optimiser
Conclusion
यहां मैंने आपको Website की Loading Speed ठीक करने के बारे में बेहतरीन तरीके से बताया है । यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो ,तो अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें ।
और सारे टॉपिक्स को फॉलो करके आप 100% परसेंट अपनी वेबसाइट में सुधार कर सकते हैं।
यदि आप अपनी Wesbite Loading Speed बढ़ा लेते हैं तो आपको अपनी वेबसाइट पर User Experience अच्छा मिलेगा और आपकी वेबसाइट Search Result में Rank करेगी।
यदि दोस्तों आपके लिए यह पोस्ट मददगार साबित हुआ तो दोस्तों आप कमेंट जरूर करें।