December 20, 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Apne Blog Ke Post Ke Word Ko Count Kaise Kare

Hindibloggy
Apne Blog Ke Post Ke Word Ko Count Kaise Kare

नमस्कार दोस्तों आप सभी का हमारे इस Hindibloggy ब्लॉग में बहुत-बहुत स्वागत है । दोस्तों आज के इस पोस्ट में आप सभी को बताने वाले हैं, कि कैसे आप किसी भी पोस्ट के word को कैसे Count कर सकते हैं।

दोस्तों अगर आप एक ब्लॉगर है तो आप सभी जरूर ही Onpage SEO का नाम सुना होगा। Onpage SEO के माध्यम से ही आपके पोस्ट Google पर टॉप में रैंक करते हैं।

On-page SEO के कई सारे Factor हैं जिसमें से एक Factor वर्ड काउंट भी है।

इस्पेक्टर के अनुसार आप अपने पोस्ट को जितना बड़ा और हाई क्वालिटी में लिखेंगे, उतना ही आपकी पोस्ट गूगल पर Top पोजीशन में रैंक करेगी।

इसीलिए आपको हमेशा क्वालिटी के साथ-साथ बड़ा और Deep में आर्टिकल लिखना चाहिए ।

दोस्तों आज के Article में मैं आपको बताऊंगा कि कैसे आप blogger पर या WordPress पर अपने Post के Word को काउंट कर सकते हैं।

तो दोस्तों इस आर्टिकल को आप ध्यान से लास्ट तक पढ़े।

Post Word Count Kaise kare

दोस्तों वार्ड अकाउंट करने के पैसे तो बहुत सारे तरीके हैं।

लेकिन यह तरीका सबसे आसान है कि आप अपने लैपटॉप में Ms Word को ओपन करके उसके अंदर एक नया sheet ओपन करके आप अपने पोस्ट को कॉपी करके पेस्ट कर दे।

अब आपको नीचे के साइड में LEFT BOTTOM SIDE वर्ड काउंट दिखाई देने लग जाएगा ।

यह एक सिंपल method है जिससे आप अपने पोस्ट के वर्ड को काउंट कर सकते है ।

Blogger Ke Post Ke Word Count Kaise Kare

दोस्तों ब्लॉगर पर वर्ड काउंट करने के लिए आप Chrome-Extension का उपयोग कर सकते हैं।

इसके लिए आपको अपने लैपटॉप में Chrome को ओपन करना है । उसके बाद आपको गूगल में टाइप करना है Chrome Extension

दोस्तों अब आपको chrome-extension के अंदर search में टाइप करना है , Word Counter

अब आपके सामने वर्ड काउंटर का एक्सटेंशन दिखाई देगा उसे इंस्टॉल कर लेना है।

इंस्टॉल करने के बाद आपको राइट साइड ऊपर के कॉर्नर पर यह एक्सटेंशन को पिन करने का ऑप्शन दिखाई देगा वहां इसको pin कर लेना है।

उसके बाद दोस्तों आपको अपने Bog साइट के post को ओपन करना है जिसका आपको वार्ड अकाउंट करना है।

अब आपको अपने पोस्ट के सभी Word को Select कर लेना है उसके बाद से उस पर राइट Click करना है। आपके सामने एक Count These Words का ऑप्शन दिखाई देने लग जाएगा।

उस पर क्लिक करके आप वार्ड अकाउंट देख सकते हैं।

WordPress Ke Post Ke Word Count Kaise Kare

दोस्तों WordPress में वर्ड काउंट करना बहुत ही आसान है।

वैसे तो इसमें बहुत सारे प्लगिंस आते हैं जिससे आप आसानी से वर्ड काउंट कर सकते हैं।

WordPress डिफॉल्ट ही वर्ड काउंट कर लेता है इसके लिए आपको बस Classic Editor प्लगइन इंस्टॉल करना होता है।

इंस्टॉल करने के बाद जैसे ही आप कोई भी पोस्ट लिखने के लिए वाटर टाइप करेंगे तो आपको नीचे के साइड में ऑटोमेटिक वर्ड काउंट होना ही स्टार्ट हो जाता है।

अगर ऐसा नहीं होता है तो आप पोस्ट के सभी Word को कॉपी कर ले ऑटोमेटिक आपको वर्ड काउंट दिख जाएगा।

Blog Post Me Word Count Karna Kyu Jaroori hota hai

दोस्तों कहीं ना कहीं सभी ब्लॉगर का सपना होता है कि उसका पोस्ट गूगल में एक टॉप पोजीशन पर Rank करें।

दोस्तों आपको यह संग्रह करना बहुत ही आसान है बस आप नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को अगर फॉलो करते हैं तो।

टॉप पोजीशन पर रैंक करने के लिए जिसकी वर्ड पर आप काम कर रहे हैं। उसकी वार्ड पर सर्च करके सबसे पहले पोस्ट को देखना है। या पोस्ट आपका Competator होता है।

अगर आप इस पोस्ट को अच्छे से एनालिसिस करते हैं तो, आप हंड्रेड परसेंट गारंटी के साथ गूगल के टॉप पोजीशन पर रैंक कर जाएंगे।

जिसमें से सबसे मुख्य बात यह होती है वर्ड काउंट, आपको या देखना होता है कि आपका Competator कौन-कौन से पॉइंट को कवर कर रहा है।

अब आपको उससे ज्यादा नॉलेज प्रोवाइड करनी होती है जिसमें आप को अधिक से अधिक टॉपिक को क्लियर करना होता है। अगर आपका Competator images को यूज किया है।

तो आपको भी उससे एक ज्यादा इमेज यूज करना चाहिए। साथ-साथ इसे अच्छे से कस्टमाइज भी करना चाहिए।

इसीलिए दोस्तों वर्ड काउंट बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है कि आपका पोस्ट गूगल के फर्स्ट पोजीशन पर रैंक करें।

Apne Competator Ke Post Ke Word Count Kaise Kare

दोस्तों अपने कंप्यूटर के पोस्ट का वर्ड काउंट करना बहुत ही आसान है। अपने कंप्यूटर के पोस्ट को वर्ड काउंट करने के लिए आप गूगल एक्सटेंशन टूल Word Counter के सहारे कर सकते हैं।

इसमें बस आपको अपने कंप्यूटर के पोस्ट को ओपन करना है। उसके बाद से उसके पोस्ट के सभी वार्ड को सेलेक्ट करके राइट क्लिक कर देना है।

जहां पर आपको अकाउंट बीज वर्ड का ऑप्शन दिखाई देगा। और आप आसानी से वर्ड काउंट देख सकेंगे।

जैसे ही आपको अपने कंपीटीटर का वर्ड काउंट पता चल जाएगा तो आप आसानी से उसे सर्च रैंकिंग में Beat कर पाओगे।

Apne Post Ke Word Count Karne Ke Kya Fayda Hai

दोस्तों अपने ब्लॉग के पोस्ट को अकाउंट करने से बहुत सारे फायदे होते हैं।

  1. आपकी वेबसाइट का Onpage SEO Improve होता है।
  2. Onpage SEO Improve होने से आपकी पोस्ट गूगल में फर्स्ट पोजीशन पर रैंक करती है।
  3. आपकी वेबसाइट गूगल पर रैंक करने से आपको ज्यादा से ज्यादा Organic traffic मिलता है।
  4. word काउंट को ज्यादा करके आप अपने Competitor को Beat कर सकते हैं।
  5. यह आपके Search Engine Optimization को इंप्रूव करता है।
  6. ज्यादा वर्ड काउंट होने से User को Quality Content मिलते हैं और उनके सभी डाउट क्लियर हो जाते हैं।
  7. Word Count के द्वारा आप High Quality Content क्रिएट कर सकते हैं।

Word Count Related Questions & Answer

Q1) What is the meaning of word count for a blog post?

Answer:- दोस्तों ब्लॉग पोस्ट मैं कम से कम आपको 300 वर्ड से ज्यादा का पोस्ट पोस्ट लिखना चाहिए क्योंकि इससे कंपोस्ट लिखने में आपको Thin Content का Problem आ जाता है।

Q2) What is a good Blog Length ?

Answer :- दोस्तों एक अच्छा पोस्ट के Length 1000 से 1500 के आर्टिकल को माना जाता है।

Q3 ) is 500 words Enough For a Blog ?

Answer:- अगर आप Content से संबंधित सभी चीजों को 500 Word में ही Cover कर लेते हैं तो आपके लिए 500 Word Blog के लिए Enough है ।

Q4 ) what is the ideal word count for a blog post ?

Answer :- दोस्तों मेरे अनुसार देखा जाए तो हर ब्लॉग पोस्ट का Ideal Word Count 1500 से 2500 Word के बीच में होना चाहिए।

Q5 ) what is the average blog word count ?

Answer:- दोस्तों ज्यादातर पोस्ट के Analysis करने के बाद उनके Average के अनुसार 1000 वर्ड का Average दिखाई देता है ।

Conclusion

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आपने सीखा कि कैसे आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट की पोस्ट को वर्ड काउंट कर सकते हैं और आसानी से अपने वेबसाइट की पोस्ट को गूगल के टॉप पोजीशन पर रैंक करने में मदद कर सकते हैं।

इसके अलावा आपने देखा कि कैसे आप अपने Competitor को Beat कर सकते हैं Word Count की मदद से ।

दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें वेबसाइट को फॉलो जरूर करें और हमारे इस वेबसाइट को विजिट करें ऐसे ही नए आर्टिकल पढ़ने के लिए।

धन्यवाद ।।।।।।।।।

erzahidtech

नमस्कार दोस्तों, मैं ZAHID, HinDiBloGGy का Technical Author & Co-Founder हूँ. Education की बात करूँ तो मैं एक Enginnering Graduate हूँ. मुझे नयी नयी Technology से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मज़ा आता है. मेरी आपसे विनती है की आप लोग इसी तरह हमारा सहयोग देते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे. :) #We HinDiBloGGy Team Support DIGITAL INDIA

View all posts by erzahidtech →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now