December 20, 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

10 SEO Tips For New Website नई वेबसाइट के लिए SEO

10 SEO Tips For New Website

दोस्तों अगर आप का वेबसाइट नया है ,और आपने इसे जल्द कुछ दिनों पहले ही बनाया है ।

तो आपको अपनी वेबसाइट को आकर्षक बनाने के लिए या उसे गूगल में सही तरीके से सर्च रिजल्ट में लाने कुछ समय लगेगा ।

लेकिन यह समय बहुत कम से कम लगे इसके लिए आपको कुछ जरूरी है SEO की सेटिंग करनी होती है।

जिससे आपका वेबसाइट पर अधिक से अधिक ट्रैफिक आने की संभावना बढ़ जाती है , और आपका वेबसाइट गूगल के सर्च रिजल्ट में रैंकिंग में आने लगता है।

नई वेबसाइट को ध्यान में रखते हुए कुछ महत्वपूर्ण SEO के टिप्स यहां दिए गए हैं आशा करता हूं कि आपको कि आपके लिए यह टिप्स जरूर कारगर होंगे।

1 . Target Low Competition Keywords Low कंपटीशन कीवर्ड को टारगेट करें

दोस्तों जब भी आपका वेबसाइट नया हो तो इसका गूगल पर बहुत कम कंट्रोल होता है।

इसका मतलब है कि आप जब High Competition Keywords को टारगेट करेंगे । तो यह बहुत कम ही Chance है कि रैंक करेगा।

इसीलिए जल्द से जल्द HIGH Traffic पाने के लिए आपको यह जरूरी है, कि आप Low Competition Keywords को Target करें ।

जिससे आपकी वेबसाइट पर जल्द से जल्द ट्रैफिक आना स्टार्ट हो जाए।

वैसे तो Low Competition Keyword Find करने के लिए बहुत सारे Tool इंटरनेट पर Avilable है जो बिल्कुल फ्री है।

लेकिन इसके अलावा गूगल खुद एक ही Google Keyword Planner आपको प्रोवाइड करता है।

जिसके माध्यम से आप यह पता लगा सकते हैं, कि कौन से कीवर्ड लोग कंपटीशन कीवर्ड ( Low Competition Keywords) हैं, और कौन से कीवर्ड High Competition Keyword हैं।

इस तरह आप आसानी से Low Competition Keywords Find करके Google से ज्यादा से ज्यादा Organic traffic ले सकते हैं, और अपनी वेबसाइट की पहुंच बढ़ा सकते हैं।

2. हमेशा अपने Main Keywords को टाईटल और टैग्स में जरूर डाले

गूगल Botz के द्वारा हमेशा टाइटल टैग और डिस्क्रिप्शन के आधार पर पोस्ट को फाइंड करके सर्च रिजल्ट में दिखाया जाता है।

इसीलिए आपको यह बहुत जरूरी है कि अपने Target Keyword को Page, Title , Discription और Tags में जरूर यूज़ करें।

जिसे Google bot आपकी उस पोस्ट को आसानी से सर्च रिजल्ट में दिखा सके। जितना अच्छे से आप टारगेट Keywords को यूज करेंगे।

उतना ही ज्यादा Chances है कि आपके पोस्ट सर्च रिजल्ट में अच्छी पोजीशन पर Rank करें ।

अच्छी तरह से कीवर्ड का यूज करने से सर्च इंजन आपकी इस कांटेक्ट को आसानी से समझ जाता है कि आपका कांटेट किस के बारे में है।

3. अपने टाईटल को सर्च करने वालो के लिए बनाओ सर्च इंजन के लिए नहीं

अपने पोस्ट को गूगल सर्च इंजन के लिए नहीं लिखना चाहिए उन लोगों के लिए लिखना चाहिए जो आपके पोस्ट को पढ़ने वाले हैं ।

या जो लोग आपके पोस्ट के लिए सर्च करने वाले हैं। वहीं कीवर्ड आपने टाइटल में लिखना चाहिए।

इसीलिए आपको अच्छा से अच्छा टाइटल लिखना चाहिए जो लोग आसानी से सर्च कर सकें।

4. ध्यान रखे आपका टाइटल बड़ा नही होना चाहिए

टाइटल लिखने से पहले आपको या ध्यान रखना चाहिए, कि आप का टाइटल ज्यादा बड़ा ना हो ।

क्योंकि ज्यादा बड़ा होने से कई सारी दिक्कतें आने लगती हैं । आप का टाइटल कम से कम 70 Characters से ज्यादा का नहीं होना चाहिए ।

क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि मोबाइल स्क्रीन पर उसका टाइटल पूर्ण रुप से दिखाई नहीं देता है साइड से कटने लगता है।

टाइटल बड़ा होने से आपके पोस्ट पर बहुत कम क्लिक आने लगते हैं।

क्योंकि बड़ा टाइटल किसी को पसंद नहीं आता। छोटा और साफ सुथरा टाइटल लिखने से आसानी से आपक पोस्ट पर क्लिक आने लगते हैं।

5. ज्यादे ऐड का प्रयोग न करे ।

आपको अपनी वेबसाइट पर साफ सथरा और सही जगह पर Ads लगाना चाहिए । ज्यादा मात्रा में ऐड नहीं लगाना चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से viewer को बहुत दिक्कत होती है।

आ रहा है इस दिक्कत के वजह से आपकी वेबसाइट को छोड़कर दूसरी वेबसाइट पर चले जाते हैं।

आपको अपने Viewer को ना चाहिए जो वह देखना चाहते हैं। फालतू के Ads और Promotion Viewer को पसंद नहीं आता है।

6. अपने इमेज को ऑप्टिमाइज़ करके रखे

आपको आपने हर पोस्ट में इमेजेस को ऑप्टिमाइज करके रखना चाहिए। जैसे कि आपका इमेजेस ज्यादा MB का ना हो । जिसे पेज लोड होने में ज्यादा समय लगे।

उसके लिए आपको अपने इमेजेस का साइज कम कर लेना चाहिए। इमेजेस का अच्छी तरह से ऑप्टिमाइजेशन से आपकी वेबसाइट अच्छी प्रकार से रैंकिंग पोजीशन में जाती है ।

जैसे अगर मान लो आप अपने पोस्ट में जितने भी इमेजेस यूज किए हैं । उस इमेज का अल्ट टैग या नहीं उसका नाम अगर लिखकर पब्लिश करते हैं ।

उस इमेज को तो गूगल पर अगर उसकी वजह से रिलेटेड कुछ भी सर्च किया जाता है। तो आपका इमेज वहां पर सो होगा।

जिससे दीवार आपकी वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं । और इस तरह से आप की वेबसाइट की रैंकिंग भी बढ़ती है ।

और ऑर्गेनिक ट्रैफिक आने की संभावना भी बढ़ जाती है।

इसीलिए हमेशा इमेज अपलोड करते समय इमेज किस बारे में है या जरूर लिखें उसके टाइटल में या जरूर सबमिट करें।

7. Use accelerated mobile pages (AMP)

दोस्तों आपको अपनी वेबसाइट की अच्छे से ऑप्टिमाइजेशन करनी होती है।

जिससे आपका वेबसाइट मोबाइल पर या लैपटॉप पर या किसी भी अन्य डिवाइस पर देखा जाए तो आपका पेज लोड लेने में समय ना लगाएं।

इसके लिए आप (AMP ) का यूज कर सकते हैं जिससे आपका वेबसाइट मोबाइल पर तेजी से ओपन होना शुरू कर देगी।

आपको अपनी वेबसाइट को अच्छे से ऑप्टिमाइज करके रखना चाहिए जिससे आपका पेजेस आसानी से लोड ले सके इमेजेस आता आसानी से ओपन हो सके।

क्योंकि 66% यूजर्स मोबाइल से ही सर्च करते हैं। इसके अलावा आपको अपनी होस्टिंग का सर्वर भी अच्छी क्वालिटी का रखना चाहिए जिसे कोई परेशानी ना आए।

8. अपना वेबसाइट फ्रेस और अपडेटेड रखे

दोस्तों आपको अपनी वेबसाइट को एकदम फ्रेश रखना चाहिए। यानि कहने का यह मतलब है

कि आपको अपनी वेबसाइट को प्रॉपर तरीके से सेट अप करना चाहिए। जिस पर आप Daily, Weekly टाइम से पोस्ट जरूर अपडेट करें।

इससे गूगल को पता रहता है कि आप कब पोस्ट पब्लिश करने वाले हैं और गूगल आप की रैंकिंग पर ध्यान देता है।

अपनी पोस्ट को अपडेट रखना गूगल को बहुत पसंद है।

अपनी ब्लॉग पोस्ट पर आपको अच्छी क्वालिटी के काटेक्ट पोस्ट करना चाहिए। इधर-उधर के काटेक्ट पोस्ट करके आप अपनी वेबसाइट की रैंकिंग को डाउन कर सकते हैं।

9. इंटरनल Links का प्रयोग करें

SEO मैं Internal LINKING का बहुत बड़ा योगदान है इसके द्वारा आप अपनी वेबसाइट की रैंकिंग बहुत ही तेजी से बढ़ा सकते हैं।

internal Linking करने से ज्यादा देर तक अपनी वेबसाइट पर विजिटर को रोक सकते हैं। जिससे आपकी वेबसाइट को काफी फायदा होता है इससे आपकी वेबसाइट की बीच भी बढ़ती है ।

और आपकी वेबसाइट रैंक करना शुरू कर देती है। यदि आपका कोई पोस्ट गूगल पर रैंक कर रहा है ।

तो उसके अंदर आप इंटरनल लिंकिंग करके अगर पोस्ट के लिए भी और दैनिक ट्रैफिक का भंडार ला सकते हैं।

10. अपने साइटमैप को गूगल सर्च कंसोल में जरूर Submit करे ।

Google Search Console मैं अपनी साइट जरूर सबमिट करें। इसके अलावा अपनी वेबसाइट के लिए एक Sitemap जरूर जनरेट करें।

Google Search Console का उपयोग आप अपनी वेबसाइट के SEO सेटिंग के लिए कर सकते हैं ।

इसके अलावा आपको गूगल सर्च कंसोल google search Console में अपनी वेबसाइट पर जितने भी Post हैं उन सभी को बारी बारी के INDEX करना होता है। जिससे आपका पोस्ट गूगल के सर्च रिजल्ट में शो करता है।

गूगल सर्च कंसोल मे अपनी पोस्ट को INDEX करने से आपका Post जल्द से जल्द गूगल के सर्च में आने लगता है।

आप गूगल सर्च कंसोल का अकाउंट फ्री में खोल सकते हैं और अपनी वेबसाइट को इंडेक्स कर सकते हैं।

Conclusion

दोस्तों उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल बहुत पसंद आया होगा और आपके लिए कॉल काफी हेल्पफुल होगा।

अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया तो आप अपने दोस्तों को शेयर कर सकते हैं नीचे कमेंट कर सकते हैं

अगर आपको कोई भी परेशानी है तो। यह पोस्ट नई वेबसाइट के लिए काफी हेल्पफुल है उसके अलावा आप अगर आपका वेबसाइट पुराना है

और उस पर भी यूज़ कमाते हैं तो आप या पोस्ट को फॉलो करके अपने वेबसाइट की रैंकिंग पोस्ट की रैंकिंग भी बना सकते हैं।

धन्यवाद।

erzahidtech

नमस्कार दोस्तों, मैं ZAHID, HinDiBloGGy का Technical Author & Co-Founder हूँ. Education की बात करूँ तो मैं एक Enginnering Graduate हूँ. मुझे नयी नयी Technology से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मज़ा आता है. मेरी आपसे विनती है की आप लोग इसी तरह हमारा सहयोग देते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे. :) #We HinDiBloGGy Team Support DIGITAL INDIA

View all posts by erzahidtech →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now