September 12, 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Onpassive Real Or Fake In Hindi ?

Hindibloggy
Onpassive Full Details In Hindi | Onpassive Real Or Fake ?

Onpassive Full details In Hindi : हेलो दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हम चर्चा करने वाले हैं । कि Onpassive क्या है ?

इसमें आप कैसे रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं

क्या Onpassive रियल है? Onpassive किस प्रकार की कंपनी है या Onpassive किस तरह के प्रोडक्ट मार्केट में जाने वाली है।

बहुत सारे लोगों के मन में यह सवाल है। की आखिरकार Onpassive Real Or Fake है। दोस्तों पूरी सच्चाई जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े । और अपने सभी डाउट क्लियर करें।

ऑन पैसिव क्या है ? ऑनपैसिव के बारे में जानकारी

ऑन पैसिव अमेरिका की एक आईटी टूल्स एंड डेवलपमेंट की कंपनी है। जिसके CEO ASH MUFAREH रहे हैं। फोन पैसिव कंपनी का गठन 2018 ई में यूएसए USA के आरलैंडो फ्लोरिडा जगह पर हुआ था।

इसका मुख्य कार्यालय भारत के तेलंगाना राज्य में है।

ऑन पैसिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में क्रांति लाने का दावा करता है और सभी प्रकार के आईटी टूल्स डेवलप करने का दावा करता है। जो आईटी के क्षेत्र में एक समाधान ला सके बड़ी क्रांति ला सके

ऑन पैसिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में बहुत बड़े-बड़े दावा कर चुका है। अगर ऑन पैसे द्वारा किए गए सभी दावा में से आधा हिस्सा को भी पूरा करता है तो वह व्यापारिक दिग्गजों में एक बड़ा पोजीशन हासिल कर सकता है।

वर्तमान में पैसिव के द्वारा कुछ ऑनलाइन प्रोडक्ट बनाए गए हैं। जिसको देखने से ऐसा लगता है कि इस प्रोडक्ट का हमारे जीवन में कोई खास उपयोग नहीं है। यह सभी ऑनलाइन प्रोडक्ट मार्केट में अभी तक लंच नहीं किए गए।

ऑनपेसिव 2018 से लेकर 2022 तक के बीच में अभी तक एक भी प्रोडक्ट मार्केट में नहीं उतारा है।

क्या Onpassive Real Or Fake हैं?

दोस्तों देखा जाए तो उन पैसों का भारत में MCA रजिस्ट्रेशन कर दिया गया है। जो उन पैसिव प्राइवेट लिमिटेड के नाम से किया गया है। देखा जाए तो ऑन पैसिव कंपनी 2018 से चालू की गई थी | लेकिन अभी तक इसके द्वारा कोई भी प्रोडक्ट की सेलिंग नहीं हुई, कोई भी प्रोडक्ट मार्केट में नहीं उतरा।

वैसे इस कंपनी का MCA registration हो चुका है इसीलिए इसको आप Fake कंपनी नहीं बोल सकते हैं। क्योंकि अभी कंपनी पूरी तरह से लांच नहीं हुई है तो कंपनी के लॉन्च होने का इंतजार करें । कंपनी पर पूरा विश्वास बनाए रखें । क्योंकि इस कंपनी में 10,00,000 + से भी ज्यादा मेंबर्स ज्वाइन हो चुके हैं । और अभी भी लोग बहुत तेजी से ज्वाइन हो रहे हैं। ( Onpassive Full Details In Hindi)

Onpassive Full Plan In Hindi

दोस्तों देखा जाए तो उन पैसों का कोई खास प्लान नहीं है लेकिन कंपनी का विजन बहुत ही क्लियर है।

कंपनी का यह कहना है कि वह आईटी टूल्स एंड डेवलपमेंट की कंपनी है। जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ट टूल्स डेवलप कर रही है।

जिसमें वह लोगों को फाउंडर्स बना रही है। और फाउंडर का प्राइस $97 है। Onpassive का यह मानना है कि उसके प्रोडक्ट गूगल के प्रोडक्ट जैसे होंगे और सभी प्रोडक्ट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस Based काम किया जाएगा।

आप अगर इसमें $97 से एक बार ज्वाइन हो जाते हैं तो आपको लाइफ में कभी भी पैसा देने की जरूरत नहीं होगी ना ही किसी प्रकार की काम करने की कोई जरूरत होगी।

कंपनियां भी दावा करती है कि वह एक MLM कंपनी नहीं है। क्योंकि आपको बस इस में ज्वाइन हो जाना है किसी प्रकार के आदमी को जोड़ना नहीं है ना ही किसी प्रकार का काम करना है । अगर आप अपने नीचे कोई व्यक्ति को जोड़ना भी चाहते हैं तो उसका आपको अलग से कमीशन भी मिल सकता है।

लेकिन अगर आप कोई भी व्यक्ति या कोई भी काम नहीं भी करते हैं तब भी आपको उन पैसों की तरफ से ढेर सारी इनकम प्राप्त होगी जो लाइफ टाइम चलती रहेगी।

ऑन पैसिव के द्वारा कई सारे ऑनलाइन प्रोडक्ट बनाए गए हैं। लेकिन दोस्तों जहां तक मुझे लगता है कि वह प्रोडक्ट अभी मार्केट में किसी काम के नहीं है हां यह जरूर हो सकता है कि उसमें और भी इंप्रूवमेंट करके उसको मार्केट में उतारा जाता है तो वह मार्केट में काफी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।

आन पैसिव कंपनी का सारा इनकम एनी प्रोडक्ट पर डिपेंड करता है इन्हीं प्रोडक्ट से उन पैसों की रनिंग होनी है ऑलरेडी दोस्तों इस कंपनी में 10,00,000+ से भी ज्यादा फाउंडर्स रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं।

उन सभी फाउंडर्स को भी इन्हीं प्रोडक्ट से अर्निंग होनी है तो दोस्तों इन प्रोडक्ट को ऐसा होना चाहिए जिससे सभी फाउंडर्स और सभी कर्मचारी या सभी ऑन पैसिव की टीम को आसानी से पेमेंट मिल सके।

ऑनपैसिव में कैसे जुड़ सकते हैं

दोस्तों onpassive में आप 2 तरीकों से जुड़ सकते हैं पहला है कि आप लांच होने से पहले जुड़े और दूसरा लांच होने के बाद ।

लांच होने से पहले ही कंपनी प्रीलॉन्च में जॉइनिंग कर रही है जिसमें किसी व्यक्ति को अगर उन पैसों में जुड़ना है तो उसे $97 का भुगतान करना होगा। जो ₹9086 से अधिक भारतीय रुपए में परिवर्तित हो जाता है। क्योंकि इसमें जीएसटी भी जुड़ा होता है।

अगर आप आन तहसील में लॉन्च होने से पहले ज्वाइन करते हैं तो आपको $97 से ज्वाइन करना होता है जिस पर आप को 90% का डिस्काउंट फाउंडर बनने में दिया जाता है।

लेकिन अगर आप लॉन्च के बाद ज्वाइन करते हैं तो आपको 997$ डॉलर का फीस देना पड़ सकता है। जो एक बहुत बड़ी रकम होती है।

उसके बाद से आपको ऑन पैसिव के प्रोडक्ट पैकेज के लिए भी $25 देना पड़ेगा।

ऑनपैसिव में फाउंडर बनने के क्या लाभ है?

  • Onpassive में फाउंडर बनने के कई सारे लाभ हैं जिसमें से सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको यहां पर जॉइनिंग के लिए केवल $97 देना पड़ता है। लेकिन अगर आप ग्लोबल लॉन्च के बाद जॉइनिंग करते तो आपको 997$ डॉलर से जॉइनिंग करना पड़ सकता है ।

  • Onpassive यह दावा करती है की जब ऑन पैसे ग्लोबल लॉन्च करेगी तो सबको बहुत अच्छा Fam मिलने वाला है । पापुलरटी मिलने वाली है।

  • Onpassive में फाउंडर बनने का एक या भी लाभ है कि आप के नीचे ऑन पैसिव खुद टीम बनाएगी जितना जल्दी आप ज्वाइन करेंगे उतना ही ज्यादा टीम आप के नीचे ऑन पैसिव खुद बनाएगी।

Onpassive प्रोडक्ट्स लिस्ट

  • Products
  • O-Cademy
  • O-Bless
  • O-Shop
  • O-Staff
  • O-Mail
  • O-Connect
  • O-Counting
  • O-Trim
  • O-Post
  • O-Wallet
  • O-Mart
  • O-Net
  • O-Tracker
  • O-Capture
  • O-Create
  • O-Chat
  • O-Peer
  • O-Virtual
  • O-Dit
  • O-Desk
  • O-Domain
  • O-Commerce

Onpassive USA का फुल एड्रेस लोकेशन

7380 W Sand Lake Rd, Suite 500-529 Orlando, FL 32819, USA

Onpassive office India का Full Address Location

ONPASSIVE Technologies Pvt. Ltd. DSR Inspire, Plot No: 21, Sector: 1, Hitech City Rd, HUDA Techno Enclave, Madhapur, Hyderabad, Telangana 500081, INDIA

[WPSM_AC id=1713]

erzahidtech

नमस्कार दोस्तों, मैं ZAHID, HinDiBloGGy का Technical Author & Co-Founder हूँ. Education की बात करूँ तो मैं एक Enginnering Graduate हूँ. मुझे नयी नयी Technology से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मज़ा आता है. मेरी आपसे विनती है की आप लोग इसी तरह हमारा सहयोग देते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे. :) #We HinDiBloGGy Team Support DIGITAL INDIA

View all posts by erzahidtech →

One thought on “Onpassive Real Or Fake In Hindi ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
x