UP Board result 2024:
यूपी बोर्ड की परीक्षा कॉपी जचने का काम जोरों पर है अब तक 83 फ़ीसदी से ज्यादा कॉपियां जचने का काम संपन्न हो चुका है उम्मीद है कि मार्च 31 तक सारी कापिया जांच ली जाएगी
UP Board result 2024- Latest Updates
.उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा 2024 की कॉपियों का मूल्यांकन अंतिम चरण में है। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कॉपियां जांचने का काम 31 मार्च तक पूरा किया जाना है.
इसी क्रम में शनिवार 23 मार्च को प्रदेश के 242 मूल्यांकन केंद्रों पर कॉपियां जांची गईं. जिसमें 21 लाख 51 हजार 349 कॉपियों का मूल्यांकन किया गया. हालांकि 17 केंद्रों पर मूल्यांकन कार्य प्रभावित हुआ। राज्य में कुल 259 मूल्यांकन केंद्र बनाये गये हैं.
यूपी बोर्ड परीक्षा की अब तक 83.46 फीसदी कॉपियों का मूल्यांकन कार्य पूरा हो चुका है. 31 मार्च तक हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कुल तीन करोड़ एक लाख 17 हजार 723 कॉपियों का मूल्यांकन कार्य पूरा होना है.
तीन दिनों तक रहेगा मूल्यांकन कार्य बंद
होली के त्यौहार के कारण कॉपियां का मूल्यांकन कार्य 24 मार्च से 26 मार्च तक 3 दिन बंद रहेगा हाई स्कूल परीक्षा की 1.76 करोड़ उत्तर कोशिकाओं के मूल्यांकन के लिए 94802 परीक्षा की नियुक्त किए गए हैं जबकि इंटरमीडिएट परीक्षा की 1.25 करोड़ उत्तर पत्रिकाओं के मूल्यांकन के लिए 52295 परीक्षा की नियुक्त किए गए हैं .इस प्रकार कुल 3.01 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन हेतु 14700097 परीक्षक नियुक्त किए गए
13 केदो पर 10वीं और 12वीं कक्षा की कॉपी का मूल्यांकन
हाई स्कूल की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 131 मूल्यांकन केंद्र और इंटरमीडिएट के उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 116 मूल्यांकन केंद्र बनाया गया
हाई स्कूल और इंटरमीडिएट दोनों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 13 मिश्रित मूल्यांकन केदो पर पूरा किया जाएगा
कल 260 मूल्यांकन केदो में से 83 सरकारी और 177 गैर सरकारी सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया
3 लाख से ज्यादा छात्रों ने छोड़ी परीक्षा
यूपी बोर्ड परीक्षा 22 फरवरी से 9 मार्च तक 12 कार्य दिवस में आयोजित की गई थी परीक्षा में नकल शक्ति के कारण कल 3024 8 विद्यार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी हाई स्कूल में 184986 और इंटरमीडिएट में 149022 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दिया
हाई स्कूल और इंटरमीडिएट मिलाकर कुल 55 लाख 25308 विद्यार्थी पंजीकृत थे जिसमें हाई स्कूल के 29 लाख 99507 और इंटरमीडिएट के 25 लाख 25801 परीक्षार्थी शामिल थे
Check Class 12th Result 2024 | Link Activate Soon |
Check Class 10th Result 2024 | Link Activate Soon |
Join Telegram Channel | Telegram | WhatsApp |
Official Website | (UPMSP) Official Website |